EPF: मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले 2022
EPF: मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले 2022 EPF अकाउंट में जमा राशि को आंशिक रूप से पूरी तरीके से निकाला जा सकता है, इसे पीएफ निकासी भी कहते हैं। जब कर्मचारी रिटायर हो जाता है या लगातार 2 महीने से अधिक समय तक बेरोजगार रहता है, उस स्थिति में EPF राशि को निकाला जा सकता है। वहीं, Medical Emergency, शादी, Home Loan भुगतान जैसी परिस्थितियों में भी कुछ शर्तों के तहत इस Fund में जमा राशि के कुछ हिस्से को निकाला जा सकता है। आप EPF Withdrawal Form Online भरकर पैसे निकालने का Claim कर सकते हैं। हालांकि, आप EPF Account से Online भी पैसे निकाल सकते हैं, बशर्ते आपका आधार आपके UAN से जुड़ा होना चाहिए। EPF Account से पैसे निकालने (EPF Withdrawal) की प्रक्रिया के बारे में जानकारी के लिए इस Post को पढ़ें। EPF अकाउंट से पैसे निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया ईपीएफ से पैसा ऑनलाइन निकालने के लिए, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका UAN एक्टिव है और यह आपके KYC (आधार, पैन और बैंक अकाउंट) से लिंक है। यदि आप इस शर्त को पूरा करते ...