EPF: मोबाइल से पीएफ कैसे निकाले 2022
दोस्तों Instagram का इस्तेमाल आप कम से कम दिन में एक घण्टे तो करते ही होंगे। जिसमें आप अपने दोस्तों की फोटो, रील्स, स्टोरी देखते होंगे; और उन्हें लाइक, कमेंट और शेयर करते होंगे।
क्या आपको पता है कि आप भी अपने Instagram से पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं कि Instagram से पैसे कैसे कमाएं तो इस Post को पूरा पढ़ें, इसमें हमने आपको Instagram से पैसे कमाने के आसान तरीके बताएं है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं; पैसे कमाने के लिए।
मित्रों यदि आप Instagram से पैसे कमाने के बारे में सोंच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि Instagram से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है, जितना आप सोचते हैं।
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छे Followers ,इनसाईट्स और अच्छा Knowledge होना चाहिए।
यदि आपके पास ये सब है तो आप Instagram से महीने का कम से कम 15000 से 20000 तक आराम से घर बैठे कमा सकते हैं।
तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं!

Affiliate Marketing Instagram से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और सरल तरीका है। इससे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं
Affiliate Marketing एक प्रकार की Marketing होती है, जिसमें आपको किसी अन्य Company के Product को Promote करना होता है और प्रत्येक बिक्री पर आपको Company की तरफ से कुछ Commision मिलता है। Company आपको एक Link देती है जिसे आपको Promote करना होता है, जब कोई user आपकी Link से Product को खरीदता है तो Company आपको कुछ Commission देती है।
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए, आपको Affiliate Networks को Join करना होगा जैसे कि Amazon Associates, Flipkart Associates, Sharesale, , Awin, ClickBank,RewardStyle, और Impact।
यदि आपको घूमने फिरने का शौक है तो आप अच्छी अच्छी जगहों की Image या Nature Image खींच कर उनमें अपना Copyright लगा करके Instagram में Publish कर सकते हैं और वो Image दूसरे को पसन्द आ गईं तो वो उन्हें आपसे मांगेंगे और आप उन्हें अच्छी खासी रकम लेकर बेंच सकते हैं।
ऐसे बहुत से छोटे Instagram users रहते हैं जो अपने Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन उनके पास Followers नहीं होने के कारण वो बड़े Users से सम्पर्क करते हैं,अपने Followers बढ़वाने के लिए।
यदि आपके पास अच्छे खासे Followers हैं तो आप उनका Account Promote कर सकते हैं और बदले में आप उनसे मोटी रकम भी वसूल सकते हैं।
Instagram में आपने देखा ही होगा कि कई users हमें दूसरे users को Follow करने के लिए कहते हैं, वो ये सब Free में नहीं करते बल्कि उनसे Followers बढ़वाने के पैसे लेते हैं तभी ऐसा करते हैं।
जी हां दोस्तों, आप Instagram में अपना खुद का Product भी बेंच सकते हैं और उससे ढेर सारा मुनाफा कमा सकते हैं।
यदि आप अपना छोटा मोटा बिज़नेस करते हैं तो आप उसे Instagram के Through उसे आसानी से बेंच कर पैसा कमाया जा सकता है।
अगर आपके Instagram पर अच्छे – खासे Followers और Engagement है तो आप अपने Instagram Account को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपका Account एक विषय पर होना चाहिए और Engagement अच्छी होनी चाहिए तभी कोई व्यक्ति आपसे Instagram Account खरीदेगा। क्योकि कोई भी Buyer Account खरीदने से पहले Instagram Insights की Screenshot को देखता है।
इस Post के माध्यम से हमने आपको Instagram से पैसे कैसे कमाएं की पूरी जानकारी आसान तरीकों में दिया है । अगर आप Instagram में नियमित रूप से Contant Publish करते हैं, तो आपकी Followers की संख्या में इजाफा होगा। जिससे आपके पास Instagram से पैसे कमाने के बहुत सारे Option मौजूद होंगे।
इस लेख में बस इतना ही, उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा लिखी गई यह Post जरुर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि वे भी Instagram की मदद से पैसे कमा सकें।
लेखक:-
Ritesh Rajput
I am a tech blogger. I also teach HTML, CSS online. Feel free to contact me for more technology related information. Connect with me on social media platforms-
टिप्पणियाँ